21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीफ कंजर्वेटर ने लिया घटनास्थल का जायजा

-तेंदुआ हत्या कांड को ले वन विभाग गंभीर – घायलों को दिया गया पांच-पांच हजार रुपयेफोटो:14-बैरगाछी ओपी में ओपी अध्यक्ष से जानकारी लेते वन विभाग के अधिकारी अररिया / ताराबाड़ी. तेंदुआ हत्या कांड को वन व पर्यावरण विभाग ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को चीफ कंजर्वेटर एसके ठाकुर, पूर्णिया के डीएफओ बीएन प्रसाद ने […]

-तेंदुआ हत्या कांड को ले वन विभाग गंभीर – घायलों को दिया गया पांच-पांच हजार रुपयेफोटो:14-बैरगाछी ओपी में ओपी अध्यक्ष से जानकारी लेते वन विभाग के अधिकारी अररिया / ताराबाड़ी. तेंदुआ हत्या कांड को वन व पर्यावरण विभाग ने गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को चीफ कंजर्वेटर एसके ठाकुर, पूर्णिया के डीएफओ बीएन प्रसाद ने घटनास्थल का मुआयना किया. घटनाक्रम की तफसील से जानकारी ली. घटना स्थल पर जाने से पहले बैरगाछी ओपी पहुंच कर ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार से जानकारी ली. वनपाल हेमचंद मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक तेंदुआ के आक्रमण से घायल हुए पुलिस जवान सुरेंद्र कुमार भारती, ग्रामीण मो मुख्तार व अशोक कुमार दास को पांच-पांच हजार रुपये दिया गया. मौके पर वनपाल राजेंद्र नाथ पाठक, प्रभात चंद्र मिश्र भी घटनास्थल पर मौजूद थे. बताया जाता है कि पीसीसीएफ एनए खां के निर्देश पर वरीय पदाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है. समझा जाता है कि चीफ कंजर्वेटर के रिपोर्ट पर ही अग्रतर कार्रवाई की जा सकती है. किस-किस पर गाज गिरेगी इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें