अररिया: शहर के पंचकौड़ी चौक के समीप रहने वाली मुन्नी देवी के जलने से मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब मृतका के भाई रमेश गुप्ता के आवेदन पर दहेज हत्या मामले में नगर थाना में कांड संख्या 217/15 दर्ज कर लिया गया है.
इसमें दहेज प्रताड़ना को ले हत्या करने की बात कही गयी है. प्राथमिकी में मसोमात फूल देवी, दिलीप कुमार गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, पति अमित कुमार गुप्ता, सुनीता देवी, संगीता देवी, मसोमात हीरा मणि देवी व राजेंद्र गुप्ता काली बाजार वार्ड संख्या 13 को नामजद किया गया है. ज्ञात हो कि सात मई की सुबह मुन्नी देवी की जलने से मौत हो गयी थी. उसका घर भी जल गया था. पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया था. पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया था. घटना के तीन दिन बाद मृतका के भाई रमेश गुप्ता के आवेदन पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया.