21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार पाये जाने पर सेवामुक्त होंगे टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवक: डीइओ

प्रखंड समन्वयक व टीओटी को भी अनुश्रवण में गति लाने का दिया निर्देशफोटो:7- बैठक में उपस्थित डीइओ व अन्य प्रतिनिधि, अररियामुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवकों को विद्यालय से फरार पाये जाने पर उन्हें जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सेवा मुक्त कर दिया जायेगा. यह निर्णय शनिवार को डीइओ […]

प्रखंड समन्वयक व टीओटी को भी अनुश्रवण में गति लाने का दिया निर्देशफोटो:7- बैठक में उपस्थित डीइओ व अन्य प्रतिनिधि, अररियामुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत कार्यरत टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवकों को विद्यालय से फरार पाये जाने पर उन्हें जिला स्तरीय कमेटी द्वारा सेवा मुक्त कर दिया जायेगा. यह निर्णय शनिवार को डीइओ की अध्यक्षता में आयोजित साक्षरता व मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना की समीक्षा बैठक में लिया गया. बैठक में टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवक के विद्यालय आने-जाने और निरक्षर महिलाओं को उनके द्वारा साक्षर करने के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी प्रखंड समन्वयक व टीओटी को भी घूम-घूम कर अनुश्रवण कार्य करने का भी निर्देश डीइओ व डीपीओ साक्षरता द्वारा दिया गया. बैठक की समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड समन्वयक व टीओटी द्वारा निरंतर अनुश्रवण की कमी के कारण टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवक अपने काम के प्रति उदासीन रहते हैं. उन्हें अनुश्रवण में गति लाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में महिलाओं द्वारा गठित एसएचजी को भी जीविका से जोड़ने के लिए जिला लोक शिक्षा समिति को आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री अक्षर आंचल व साक्षरता योजना के तहत दिये गये प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवकों को डीपीओ साक्षरता द्वारा पहचान पत्र निर्गत करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में सभी प्रखंड के समन्वयक, टीओटी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, इम्तियाज आलम, एसआरजी गुलेंद्र कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें