10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन विभाग के बकाया मामले में दर्ज थी प्राथमिकी, पूर्व प्रमुख गिरफ्तार

कुर्साकांटा: खनन विभाग के एक मामले में पूर्व प्रमुख सुशील सिंह को प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व प्रमुख सुशील सिंह को बैठक के बाद गिरफ्तार किया गया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेज […]

कुर्साकांटा: खनन विभाग के एक मामले में पूर्व प्रमुख सुशील सिंह को प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आयोजित विशेष बैठक में भाग लेने पहुंचे पूर्व प्रमुख सुशील सिंह को बैठक के बाद गिरफ्तार किया गया. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व प्रमुख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बोले एएसपी: इस संबंध में एएसपी राजीव रंजन ने बताया कि सुशील सिंह पर पूर्णिया खनन कार्यालय ने टैक्स की राशि जमा नहीं करने को लेकर कांड संख्या 71/15 दर्ज कराया था.

उन पर ईंट भट्ठा बाबू ब्रिक्स व एसकेएस ब्रिक्स के संचालन को लेकर खनन विभाग का एक लाख 49 हजार रुपये बकाया था. इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इधर पूर्व प्रमुख सुशील सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने हत्ता चौक जाम कर यातायात बाधित करने का प्रयास किया गया, पर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने मौके पर पहुंच कर प्रयास को विफल कर दिया. बोले पूर्व प्रमुख: इधर अपनी गिरफ्तारी को पूर्व प्रमुख ने अवैध ठहराते हुए कहा कि खनन विभाग का टैक्स जमा किया जा चुका है.

इसके बावजूद पुलिस ने विद्वेष के कारण ऐसी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के इतिहास में पहली बार किसी प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ. साजिश के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है. समय पर जनता साजिशकर्ता को जवाब देगी. पूर्व प्रमुख सुशील सिंह की गिरफ्तारी में एएसपी राजीव रंजन, इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, किंग कुंदन, राकेश प्रसाद, सुनील सिंह, मो जनीफउद्दीन के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें