13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्लाह किस गुनाह की सजा दी

जलजला के दौरान सदमे से मौतफोटो:26-शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, अररिया अल्लाह ने किस गुनाह की सजा दे दी… मेरी दुनिया उजड़ गयी… शनिवार को चिकित्सक डॉ नैयर हबीब के क्लिनिक में रोते-बिलखते परिजनों को देख राहगीर भी रुक जा रहे थे. पलासी थाना क्षेत्र के भगौंरा डेहटी गांव के मो रफी अहमद […]

जलजला के दौरान सदमे से मौतफोटो:26-शव के पास विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, अररिया अल्लाह ने किस गुनाह की सजा दे दी… मेरी दुनिया उजड़ गयी… शनिवार को चिकित्सक डॉ नैयर हबीब के क्लिनिक में रोते-बिलखते परिजनों को देख राहगीर भी रुक जा रहे थे. पलासी थाना क्षेत्र के भगौंरा डेहटी गांव के मो रफी अहमद (60 वर्ष) को भूकंप के दौरान उसका हर्ट अटैक हुआ. बिना देरी के परिजनों ने उन्हें चिकित्सक के यहां लाया, पर इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. मौत होते ही क्लिनिक में परिजन चीत्कार करने लगे. मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. पलासी प्रखंड के उपप्रमुख इम्तियाज आलम व प्रो रकीब अहमद ने कहा कि जलजला के दौरान हर्ट अटैक हुआ. इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना पर दोनों ने शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें