7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों में भी मच गयी अफरा-तफरी, दो घंटे काम रहा बाधित

प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को ठीक कामकाज के समय आये भूकंप ने वो बदहवासी व दहशत फैलायी कि सरकारी कार्यालयोें से लेकर बैंकों आदि प्रतिष्ठानों में भी घंटों न केवल अफरा-तफरी मची रही, बल्कि काम भी बाधित रहा. बताया जाता है कि एसबीआइ की मुख्य शाखा में लगभग दो घंटे तक सभी लेन-देन रुका रहा.चश्मदीदों के मुताबिक […]

प्रतिनिधि, अररियाशनिवार को ठीक कामकाज के समय आये भूकंप ने वो बदहवासी व दहशत फैलायी कि सरकारी कार्यालयोें से लेकर बैंकों आदि प्रतिष्ठानों में भी घंटों न केवल अफरा-तफरी मची रही, बल्कि काम भी बाधित रहा. बताया जाता है कि एसबीआइ की मुख्य शाखा में लगभग दो घंटे तक सभी लेन-देन रुका रहा.चश्मदीदों के मुताबिक जिस समय भूकंप आया, एसबीआइ की मुख्य शाखा में स्टाफ व ग्राहक सहित लगभग डेढ़ सौ लोग मौजूद थे. पहले झटके को तो लोगों ने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन तुरंत आया दूसरा झटका इतना तीव्र था कि लोगों को ये समझते देर नहीं लगी कि ये भूकंप है. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी भूकंप-भूकंप चिल्लाने लगे. भूकंप की पुष्टि होते ही शाखा के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा सहित सभी स्टाफ व वहां मौजूद ग्राहक सब कुछ जस का तस छोड़ बैंक भवन से बाहर निकलने के लिए दौड़ पड़े. बताया गया कि बैंक का मुख्य गेट का एक छोटा सा भाग खुला रखने के कारण बाहर निकलने के लिए मारामारी शुरू हो गयी. सबको पहले निकल भागने की जल्दी थी. वहां मौजूद अमित कुमार अमन ने बताया कि वो निकलने के क्रम में दबते-दबते बचे. बताया गया कि देखते ही देखते भवन के अंदर से सारे लोग बाहर निकल आये. बताया गया कि इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से शाखा प्रबंधक के निर्देश पर बैंक के सभी गेट बंद कर दिये गये. दहशत इतनी थी कि लगभग दो घंटे तक स्टाफ व ग्राहक बैंक में प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. दो घंटे बाद बैंक में काम शुरू हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें