जानकारी अनुसार बंधन बैंककर्मी पल्लव कुमार सिन्हा अररिया बैरगाछी क्षेत्र से राशि की वसूली कर साइकिल से वापस अररिया लौट रहे थे. दिन के करीब 12 बजे जब पीड़ित पुल पर पहुंचे, तो बाइक सवार दो अपराधियों ने साइकिल के सामने अपनी बाइक रोक दी. इससे वे साइकिल सहित जमीन पर गिर गये. इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उसके झोले में रखा 49 हजार 427 रुपये छीन लिया व अररिया की ओर भाग निकला. पीड़ित ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
बंधन बैंककर्मी विश्वनाथ वर्मन से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस छानबीन में लग गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में जुटी थी. नगर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल व आसपास पीड़ित को साथ लेकर छानबीन की जा रही है. मामले के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल नगर थानाध्यक्ष के तौर पर गुरुवार को योगदान देने के बाद घटी इस घटना का उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी नये थानाध्यक्ष के लिए चुनौती बन गयी है. दिन-दहाड़े लूट की घटना से स्थानीय लोगों में भय है.