21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाया अविश्वास प्रस्ताव

पूर्व प्रमुख सुशील सिंह के नेतृत्व में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ ने कहा नियमानुसार होगी कार्रवाईफोटो:6-अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देकर लौटते समिति सदस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध एक बार फिर पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए बीडीओ से विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध किया है. प्रखंड के 18 पंचायत समिति […]

पूर्व प्रमुख सुशील सिंह के नेतृत्व में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ ने कहा नियमानुसार होगी कार्रवाईफोटो:6-अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन देकर लौटते समिति सदस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध एक बार फिर पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए बीडीओ से विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध किया है. प्रखंड के 18 पंचायत समिति सदस्यों में से 10 ने सोमवार को बीडीओ अंतिमा कुमारी को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया है. पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पर आरोप लगाया है कि साढ़े तीन वर्षों से ऐसा एक भी कार्य नहीं किया गया, जो पंचायत समिति के गठन के उद्देश्यों की पूर्ति करता हो. इसके अतिरिक्त साढ़े तीन वर्षों में केवल सात-आठ ही बैठक बुलायी गयी है. जबकि बैठक प्रतिमाह बुलाने का प्रावधान है. इसके अतिरिक्त समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध सात बिंदुओं पर कड़ी आपत्ति जताया है. प्रखंड के 18 पंचायत समिति सदस्य में 10 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर बीडीओ के समक्ष अपने हस्ताक्षर किये. पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने कहा कि इसके अतिरिक्त और कई समिति सदस्य इस प्रस्ताव के पक्ष में हैं. जिन समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर किये हैं उनमें सुशील सिंह, उप प्रमुख अखतरी बेगम, मीना देवी, दरूदन निशा, अनमोल देवी, पतसिया देवी, प्रमोदानंद झा, अमर कुमार सिंह, उमेश विश्वास, श्याम कुमार मंडल शामिल हैं. इधर बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम के तहत दिये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व वोटिंग के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसकी सूचना वे वरीय पदाधिकारियों को भी देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें