युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव श्याम यादव अकेला व अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर से युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को भेजे पत्र में कहा गया है कि संगठन में उनका कोई वजूद नहीं बचा है. वे अपने स्वाभिमान को गिरवी रख कर राजनीति नहीं कर सकते हैं.
उन लोगों ने बिना किसी लालच के जीवन का बहुमूल्य समय संगठन व उन्हें दिया, लेकिन अब ये सिलसिला और आगे जारी नहीं रखा जा सकता है. लिहाजा वे पद व सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. पत्र पर जिला पार्षद विपिन सम्राट, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव, नप के पूर्व उपाध्यक्ष पिंकु यादव के अलावा राणा रणवीर झा, प्रभात वर्मा, अमर देव यादव, सूर्यानंद यादव, नीरज यादव मनोज यादव, मो असद, मो अशरफ, लक्ष्मण ततमा, राजू मंडल आदि के हस्ताक्षर हैं.