10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने ससुराल वालों के विरुद्ध दिया आवेदन

ससुराल वालों पर तीस हजार रुपये में बेचने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, कुर्साकांटाथाना क्षेत्र के कमलदाहा गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. सोमवार को पीडि़त बीबी नाजिया उर्फ टिंकी पिता मो इलियास वार्ड संख्या दो ने थाना में आवेदन देकर न्याय […]

ससुराल वालों पर तीस हजार रुपये में बेचने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, कुर्साकांटाथाना क्षेत्र के कमलदाहा गांव में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल देने का मामला सामने आया है. सोमवार को पीडि़त बीबी नाजिया उर्फ टिंकी पिता मो इलियास वार्ड संख्या दो ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये गये आवेदन में पीडि़ता ने कहा कि 27 सितंबर 2014 को मुसलिम रीति रिवाज से कमलदाहा निवासी सरवर आलम के पुत्र मो एहसान से उसका निकाह हुआ था. कुछ दिनों साथ रहने के बाद प्पति मो एहसान उसे लेकर दिल्ली लेकर चला गया. छह माह दिल्ली में मजदूरी भी कराया. इस बीच उसे पता चला कि पति, फूफा मो हारूण, ससुर मो सरवर आलम, मो अमीन, मो शमीम सभी कमलदाहा निवासी ने उसको 30 हजार रुपये में बेच दिया है. पुलिस को जब जानकारी हुई तो पुलिस ने मेरे पति को डांटा व फटकारा. इसके बाद मेरा पति मुझे दिल्ली से वापस कमलदाहा ले आया. ससुराल में सास बीबी सनजीदा, ननद यासमीन, मो शमीम, मो सुलतान आदि ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीडि़ता ने आवेदन में कहा है कि ससुराल वालों के अत्याचार के बावजूद मैं उनके घर में आश्रय पाने के लिए ससुराल के आगे भूखे प्यासे बैठी, लेकिन मेरे ससुराल वाले न तो मुझे घर में वापस ले रहे हैं न ही मुझे खाना पानी दे रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को घटना की छानबीन करने के लिए भेजा गया है. छानबीन के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें