21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक

अररिया : जिला प्रशासन ने कुल 17 परिवारों की रोजी रोटी का इंतजाम कर दिया है. क्योंकि शुक्रवार को डीएम नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर मुलाजिमत के 17 आवेदकों के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया. इनमें पांच को क्लर्क ग्रेड व बाकी 12 को […]

अररिया : जिला प्रशासन ने कुल 17 परिवारों की रोजी रोटी का इंतजाम कर दिया है. क्योंकि शुक्रवार को डीएम नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुकंपा समिति की बैठक में अनुकंपा के आधार पर मुलाजिमत के 17 आवेदकों के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया. इनमें पांच को क्लर्क ग्रेड व बाकी 12 को समूह घ यानी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया जायेगा.

डीएम के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि बैठक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए कुल 22 आवेदनों पर विचार किया गया. पर आवश्यक दस्तावेज की कमी व कुछ अन्य तकनीकी कारणों से पांच आवेदनों पर निर्णय को तत्काल स्थगित कर देना पड़ा. बताया गया कि क्लर्क समूह में एक-एक उम्मीदवारों की नियुक्ति स्वास्थ्य, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा व कृषि में होगी.

जबकि चतुर्थ वर्गीय वर्ग में समाहरणालय संवर्ग में दो, स्वास्थ्य में तीन, शिक्षा विभाग में दो के अलावा वन, पीएचइडी, जल संसाधन, ग्रामीण कार्य विभाग व पथ निर्माण विभाग में एक एक उम्मीदवारों की नियुक्ति की अनुशंसा अनुकंपा समिति ने की. बताया गया कि बैठक में डीडीसी, एसडीओ, सीएस, वन प्रमंडल पदाधिकारी , शिक्षा विभाग के डीपीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी के अलावा वरीय उप समाहर्ता प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें