फोटो:14-अपने जले हुए घर को निहारती महिला शहनाज प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा गढि़या वार्ड संख्या 10 में रविवार को हुई भीषण अगलगी में जहां ढाई दर्जन घर जल गये. वहीं तीन परिवारों में चार बेटियों की शादी की तैयारी पर पानी फिर गया. इस अगलगी में शादी के लिए रखे सारे सामान जल गये. इस सदमे के बाद पीडि़त परिवार की महिलाओं व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. शादी के लिए रखा पलंग, कु रसी, जेवरात, नकद जलने का गम खत्म नहीं हो रहा है. परिजनों व ग्रामीणों के लाख समझाने पर भी उनके आंसू नहीं रुक रहे हैं. मालूम हो की बकाउद्दीन पिछले कई वर्षों से दिल्ली में मजदूरी करता है. वह अपनी बेटी निखत व सनोवर की शादी 31 मार्च को फारबिसगंज हरिपुर में करने वाला था. शादी के लिए उनकी पत्नी बीबी शहनाज ने 50 हजार रुपये नकद की व्यवस्था के साथ जेवरात व फर्नीचर बनवा रखे थे. सभी जल गया. वह रोते- बिलखते कहती है वर्षों से दिल्ली की कमाई से पेट काट कर बेटी की शादी की तैयारी की थी. अगलगी में सब कुछ जल गया. वहीं जियाउल रहमान की पुत्री गुलनाज की शादी भी अप्रैल माह में तय थी. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. मो माझउद्दीन की पुत्री जमीला खातून की भी शादी पांच अप्रैल को भागवतपुर में तय थी, जिसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी थी.
चार बेेटियों की शादी के अरमान पर फिरा पानी
फोटो:14-अपने जले हुए घर को निहारती महिला शहनाज प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा गढि़या वार्ड संख्या 10 में रविवार को हुई भीषण अगलगी में जहां ढाई दर्जन घर जल गये. वहीं तीन परिवारों में चार बेटियों की शादी की तैयारी पर पानी फिर गया. इस अगलगी में शादी के लिए रखे सारे सामान जल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement