हत्या आरोपियों ने झांसे में रख करवायी थी दूसरी शादीकथित तौर पर पहली पत्नी की भी हुई थी हत्याप्रतिनिधि, रानीगंजसरवाहा में एक विवाहिता की हत्या से ग्रामीणों के बीच शोक का माहौल है. हालांकि हत्यारोपियों के मौके से फरार होने के बाद मृतका की ससुराल में विरानगी है, लेकिन कहीं न कहीं इस घटना से पति व पत्नी के बीच का रिश्ता कलंकित हुआ है. वहीं मृतका की मां सरिता देवी पुत्री की हत्या की खबर सुनते ही बेसुध हो गयी है. शुक्रवार को रानीगंज थाना में पुत्री के शव से लिपट कर बेबस मां एक तरफ जहां अपने किस्मत को कोस रही थी. वहीं पुलिसकर्मी से पुत्री के हत्यारों को सख्त सजा दिलवाने की मांग कर रही थी. बताया जाता है कि हत्यारोपी पति मनोज यादव व उसके परिजन ने झांसे में रख कर डेजी से दूसरी शादी की थी. मनोज ने पहली शादी भरगामा थाना क्षेत्र के सिमराही गांव में ममेरे भाई की साली से की थी. हालांकि एक वर्ष पूर्व पहली पत्नी की भी हत्या संबंधित आरोपियों द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है. मृतका के बड़े पापा दीप नारायण यादव ने कहा कि पहली पत्नी की हत्या का मामला सामाजिक स्तर से दब जाने के बाद मनोज के परिजन ने झांसे में रख कर उसकी भतीजी से दूसरी शादी करवायी थी. हालांकि इस घटना को लेकर छह नामजद के विरुद्ध रानीगंज थाना में मृतका के पिता ने कांड संख्या 58/15 दर्ज करवायी है, लेकिन पूर्व के मामले में कहीं ना कहीं समाज के लोगों के लचीले रुख के कारण एक ओर बेबस नवविवाहिता दहेज की बली चढ़ने की चर्चा आम है.
BREAKING NEWS
घटना के बाद बेसुध है मृतका की मां
हत्या आरोपियों ने झांसे में रख करवायी थी दूसरी शादीकथित तौर पर पहली पत्नी की भी हुई थी हत्याप्रतिनिधि, रानीगंजसरवाहा में एक विवाहिता की हत्या से ग्रामीणों के बीच शोक का माहौल है. हालांकि हत्यारोपियों के मौके से फरार होने के बाद मृतका की ससुराल में विरानगी है, लेकिन कहीं न कहीं इस घटना से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement