फारबिसगंज: सड़क दुर्घटना में अपने 26 वर्षीय पुत्र के मौत की खबर सुन कर मां ने आत्महत्या का प्रयास किया. घटना प्रखंड के पिपरा गांव की है. जानकारी अनुसार जोगबनी थाना अंतर्गत पीपरा वार्ड संख्या 15 निवासी झमेली मंडल की पत्नी चुल्हिया देवी ने कचिया से अपना गला रेत कर आत्म हत्या करने का प्रयास किया.
चुल्हिया देवी के गला से खून की तेज धार बहते देख ग्रामीणों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे बिराटनगर में भरती कराया है. घायल महिला के परिजनों ने बताया कि महिला के 26 वर्षीय पुत्र राम कुमार मंडल की मौत रविवार की रात फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर रामपुर अंसारी चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गयी थी. मृतक राम कुमार मंडल शादी-शुदा व तीन बच्चे का पिता था.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी व बच्चे चीत्कार करने लगे, वहीं मृतक की बूढ़ी मां चुल्हिया देवी बेटे की मौत की खबर को सह नहीं पायी और उसने कचिया से गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश लाल मंडल, महेंद्र मंडल, गुणीलाल मंडल, विवेका मंडल, जंगीलाल मंडल आदि ने पीडि़ता की जान बचाने का प्रयास किया. वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने मृतक राम कुमार मंडल के शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात चार चक्का वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.