परिजनों ने नाबालिग का इलाज कराया. मामले को पंचायती कर दबाने की कोशिश की गयी, पर चार दिन बाद भी उचित न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता के साथ उसकी मां नरपतगंज थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी. आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. मामले में रेवाही निवासी फैयाज पिता जाबुल व एक अन्य को नामजद किया गया है.
Advertisement
पीड़िता पहुंची थाना, दिया आवेदन किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बुधवार देर शाम किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले का निबटारा करने का प्रयास किया. बताया जाता है कि तीन बार पंचायत भी हुई. पंचायत में जुर्माना के रूप में 25 […]
नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या पांच में बुधवार देर शाम किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले का निबटारा करने का प्रयास किया.
बताया जाता है कि तीन बार पंचायत भी हुई. पंचायत में जुर्माना के रूप में 25 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया, लेकिन आरोपी युवक के पक्ष के द्वारा निर्णय नहीं मानने पर पीड़िता व उसके परिजन रविवार को नरपतगंज थाना पहुंचे. जानकारी अनुसार रेवाही वार्ड संख्या पांच निवासी पीड़िता बुधवार की शाम घर के बाहर सड़क पर टहल रही थी. इसी क्रम में गांव के ही शादीशुदा दो युवक ने जबरन उसे गेहूं खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया व उसे वहां छोड़ कर फरार हो गया.
वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अररिया भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement