सड़क हादसे में दो चौकीदार घायल प्रतिनिधि,जोकीहाटथाना क्षेत्र के बलुआ चौक के पास रविवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो चौकीदार नशे की हालत में मसजिद से टकरा गये. दोनों चौकीदार हाजरी देने थाना जा रहे थे. सिकटिया के ग्रामीणों ने बताया कि चौकीदार सुकदेव व श्याम दोनों मोटर साइकिल नंबर बीआर 38 सी 3886 पर सवार हो कर जा रहे थे. इसी दौरान सिकटिया मोड़ के समीप मसजिद से जा टकराये. दोनों नशे में धुत थे. हादसे में दोनों बुरी तरह से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल अररिया भिजवाया गया. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को चौकीदार के घायल होने की सूचना दे दी है.14 पैक्स में होगा चुनावप्रतिनिधि,जोकीहाटपैक्स चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. एआरओ सुभाष कुमार ने बताया कि प्रखंड के चौदह पैक्स में चुनाव होना था. इसमें केसर्रा पैक्स में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भोला साह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. अब तेरह पैक्स में अध्यक्ष व 14 पैक्स में सदस्य का चुनाव होगा.
BREAKING NEWS
फाईल 24, अररिया की खबरें.
सड़क हादसे में दो चौकीदार घायल प्रतिनिधि,जोकीहाटथाना क्षेत्र के बलुआ चौक के पास रविवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो चौकीदार नशे की हालत में मसजिद से टकरा गये. दोनों चौकीदार हाजरी देने थाना जा रहे थे. सिकटिया के ग्रामीणों ने बताया कि चौकीदार सुकदेव व श्याम दोनों मोटर साइकिल नंबर बीआर 38 सी 3886 पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement