17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन वितरण शिविर में किया विरोध

फोटो-11-प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते लाभुकफोटो-12- शिविर का निरीक्षण करते सहायक निदेशक व बीडीओ प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड मुख्यालय में पेंशन शिविर में बुधवार को बकाये पेंशन का भुगतान नहीं होने से नाराज लाभुक वितरण का विरोध करने लगे. विरोध कर रहे मदनपुर पूर्वी के लाभुकों का कहना था कि उनका आठ माह का पेंशन […]

फोटो-11-प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते लाभुकफोटो-12- शिविर का निरीक्षण करते सहायक निदेशक व बीडीओ प्रतिनिधि, अररिया प्रखंड मुख्यालय में पेंशन शिविर में बुधवार को बकाये पेंशन का भुगतान नहीं होने से नाराज लाभुक वितरण का विरोध करने लगे. विरोध कर रहे मदनपुर पूर्वी के लाभुकों का कहना था कि उनका आठ माह का पेंशन बकाया है, जबकि पांच माह का पेंशन ही शिविर में दिया जा रहा है. हालांकि इस दौरान बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी कार्यालय में नहीं थी. आक्रोशितों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर प्रखंड प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. यहां से विरोध कर रहे लोग अनुमंडल कार्यालय के घेराव की योजना बना कर निकले, लेकिन थोड़ी देर बाद लोगों का हुजूम पुन: प्रखंड परिसर लौट आया. विरोध की सूचना पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अभय कुमार व बीडीओ प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ ने लाभुकों को पूर्ण बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके बाद आक्रोशित शांत हुए. सहायक निदेशक व बीडीओ ने परिसर में लगाये गये अलग-अलग काउंटरों का निरीक्षण किया. जांच के बाद अभय कुमार ने वितरण पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में पेंशन वितरण को लेकर प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें