तीन मार्च को होगा समापन, शाम में निकाला जायेगा लकी ड्राफोटो:1-मेला में खरीददारी करते लोग प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल परिसर में लगे राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. सभी स्टॉल पर शनिवार को खरीदारों की भीड़ लगी रही. नाइस इंडिया के सीइओ डॉ आरए कमाल व प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि हरियाणा हैंडलूम स्टॉल पर जयपुरी रजाई, चादर, सोफा कवर, परदा, तौलिया सेट के अलावा एसी सेट की बिक्री ज्यादा हो रही है. वहीं सोफा सेट, डाइनिंग टेबुल, आलमीरा की भी बिक्री हो रही है. नेशनल एक्सपों में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा आयोजित रंगा-रंग कार्यक्रम का भी लोग आनंद उठा रहे हैं. बताया गया कि मेला का समापन तीन मार्च को होगा. इसी दिन शाम में लकी ड्रॉ भी निकाला जायेगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. बताया गया कि मुगल कालीन शैली में शीशम टीक वुड पर हाथ से नक्कासी किये गये फर्नीचर व सहारनपुर हैंडीक्रॉफट के स्टॉल पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. मेला समापन का दिन करीब आने से न सिर्फ शहर, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी खरीदार आ रहे हैं.
राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों की भीड़
तीन मार्च को होगा समापन, शाम में निकाला जायेगा लकी ड्राफोटो:1-मेला में खरीददारी करते लोग प्रतिनिधि, अररियाजिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल परिसर में लगे राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. सभी स्टॉल पर शनिवार को खरीदारों की भीड़ लगी रही. नाइस इंडिया के सीइओ डॉ आरए कमाल व प्रबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement