21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय व्यापार मेला 20 से

अररिया: रेशम बुनकर खादी ग्राम उद्योग, भागलपुर व नाइस इंडिया, पटना की ओर से 20 फरवरी से शुरू होने वाले नेशनल एक्सपो 2015 का उद्घाटन डीएम नरेंद्र कुमार सिंह करेंगे. शहर के टाउन हॉल परिसर में तीन मार्च तक चलने वाले व्यापार मेला में जहां विभिन्न प्रदेशों के व्यापारी व उद्यमी हैंडलूम व हैंडिक्राफ्ट सहित […]

अररिया: रेशम बुनकर खादी ग्राम उद्योग, भागलपुर व नाइस इंडिया, पटना की ओर से 20 फरवरी से शुरू होने वाले नेशनल एक्सपो 2015 का उद्घाटन डीएम नरेंद्र कुमार सिंह करेंगे. शहर के टाउन हॉल परिसर में तीन मार्च तक चलने वाले व्यापार मेला में जहां विभिन्न प्रदेशों के व्यापारी व उद्यमी हैंडलूम व हैंडिक्राफ्ट सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली विभिन्न सामग्रियों के प्रदर्शन व बिक्री के स्टॉल लगायेंगे.

वहीं मेला में फूड जोन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आने वालों का ध्यान खींचेगा.बुधवार को मेला स्थल पर आयोजकों द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि मेला का मकसद व्यापार के साथ-साथ छोटे-छोटे शिल्पकारों व व्यापारियों को मंच प्रदान कर उनके लिए आमदनी का जरिया पैदा करना है.

नाइस इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आरए कमाल व प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि खादी व रेशमी कपड़ों के अलावा सहारनपुर व कोलकाता के फर्नीचर, कालीन, खिलौने, विद्युत उपकरण, सौंदर्य प्रसाधन व आयुर्वेदिक औषधी मेले में उपलब्ध रहेगा.

आयोजकों ने बताया कि इंट्री टिकट मात्र 10 रुपये का होगा. मेला की समाप्ति पर लकी ड्रॉ निकाल कर विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा. साथ ही बिकने वाली वस्तुओं पर अलग-अलग छूट भी होगी. बताया गया कि मेला में दाना-पानी के नाम से लगे फूड जोन में तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ भी लोग उठा सकेंगे. इसके साथ ही एक अलग स्टॉल पर दिन भर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलता रहेगा. इस अवसर पर तिलक डेका, ऋषिराज सिंह, जय भवल, ज्योति बंडोल, अमजद अली, जहांगीर अहमद, नसीम अहमद, मो आरिफ, भूलन सिंह व सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घोषक रिजा फैजी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें