18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक

* ईद के दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद अररिया : खुशियों का त्योहार ईद के दिन कोई व्यवधान न हो इसको लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में सहमति […]

* ईद के दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद

अररिया : खुशियों का त्योहार ईद के दिन कोई व्यवधान हो इसको लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में सहमति बनी की ईद से एक रात पूर्व शहर में सघन पुलिस गश्ती की जायेगी. ईद के दिन हर चौकचौराहों पर पुलिस जवान की तैनाती रहेगी. ताकि कोई उपद्रवी तत्व गलत हरकत नहीं कर सके. सभी ईदगाह के आसपास सफाई की जायेगी.

सहमति बनी की शहर के विभिन्न चौकचौराहों पर अवैध तौर पर ऑटो लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. ताकि आवाजाही में किसी को परेशानी ना हो. ईद के दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी. बैठक में नगर परिषद अररिया के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, भाजपा कार्यकर्ता एखलाक, जुबैर आलम, सामाजिक कार्यकर्ता सरवर आलम, जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा, पूर्व नगर पार्षद अब्दुल मन्नान सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.

पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, शांतिपूर्वक माहौल में ईद पर्व मनाने को लेकर सोमवार को पलासी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने की. बैठक में मुख्य रूप से नौ अगस्त को ईद के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गयी.

साथ ही शराब की बिक्री पर भी पाबंदी लगाने की बात कही गयी. इस अवसर पर मो सज्जाद आलम, मो सोएब आलम, मुखिया रामानंद मंडल, पंचानंद सिंह, विश्वजीत शाही, बिरेंद्र ऋषिदेव, सरपंच दयानंद मंडल, शोभा विश्वास, विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य प्रतिनिधि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें