नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत के वार्ड संख्या सात व आठ के सैकड़ों बीपीएल परिवार को जनवितरण प्रणाली का खाद्यान्न नहीं मिल रहा है.
डीलर पर लगभग 150 परिवार को राशन-केरोसिन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कार्डधारी सीता देवी, परमेश्वरी उरांव, निर्मला देवी, बेदी देवी, बद्री उरांव, कौशल्या देवी, शिव उरांव, सदरी उरांव, राजकुमारी देवी, विनोद उरांव, भोला उरांव आदि ने एसडीओ फारबिसगंज व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नरपतगंज को आवेदन दिया है. 150 लाभुकों के हस्ताक्षरित आवेदन में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार राजेंद्र पासवान के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी डीलर पर कार्रवाई होगी.