शादी करने का झांसा देकर बांका से लायी गयी लड़की प्रतिनिधि, अररियाशादी कर लेने का झांसा देकर एक लड़की को बांका से ला कर कथित ट्रक चालक प्रेमी ने रामपुर चौक पर शुक्रवार को छोड़ दिया. उसे ग्रामीणों ने दो दिनों तक अपने पास रखा. सोमवार को महिला सामाख्या की खुशबू रानी ने सहयोगियों के साथ अपने कब्जे में लेकर लड़की को महिला हेल्प लाइन लाया. हेल्प लाइन में डीपीएम डॉ धर्मेंद्र व प्रबंधक मधुलता कुमारी ने उससे पूछताछ की. आपबीती सुनाते हुए लड़की ने कहा कि वह बांका पुराना बस पड़ाव की रहने वाली है. उसके पिता सुरेश प्रसाद साह ट्रक चालक हंै. राहुल कुमार नामक ट्रक चालक ने शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने साथ लाया. दो दिन साथ में ट्रक पर ही रखा. शुक्रवार की सुबह एनएच 57 किनारे रामपुर महावीर मंदिर के समीप उतार कर ट्रक लेकर भाग गया. उसने बताया कि स्थानीय सत्यभामा कुमारी पिता हरेराम यादव उसे अपने घर ले गया. सोमवार को दीदी आयी. फिर साथ लेकर यहां आयी. उसने घर जाने की इच्छा जतायी. पूछताछ के बाद लड़की का उसकी मां से संपर्क कराया गया व मोबाइल से बात भी करायी गयी. परिजनों के आने तक लड़की को बालिका गृह में रखने का निर्माण लिया गया. मौके पर महिला सामाख्या की पर्यवेक्षिका नाहिदा व शफकत, सत्यभामा कुमारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रेमी ट्रक चालक प्रेमिका को छोड़ कर फरार
शादी करने का झांसा देकर बांका से लायी गयी लड़की प्रतिनिधि, अररियाशादी कर लेने का झांसा देकर एक लड़की को बांका से ला कर कथित ट्रक चालक प्रेमी ने रामपुर चौक पर शुक्रवार को छोड़ दिया. उसे ग्रामीणों ने दो दिनों तक अपने पास रखा. सोमवार को महिला सामाख्या की खुशबू रानी ने सहयोगियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement