Advertisement
जदयू विधायक : नीतीश हैं बेहतर विकल्प
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जिले के विधायक भी दो धड़े में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. जदयू विधायक जहां पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में नजर आये, वहीं भाजपा विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को परेशान किया जा रहा है. अररिया :बिहार की राजनीति में घट रहे घटनाक्रम […]
बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर जिले के विधायक भी दो धड़े में बंटे हुए दिखाई दे रहे हैं. जदयू विधायक जहां पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में नजर आये, वहीं भाजपा विधायकों ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को परेशान किया जा रहा है.
अररिया :बिहार की राजनीति में घट रहे घटनाक्रम पर अररिया में भी राजनीति का तापमान चढ़ गया है. हर लोग अपनी-अपनी तरह से राजनीति की व्याख्या कर रहे हैं. आम अवाम जहां इसे राजनीतिक अस्थिरता मान रहे हैं वहीं विधायकों की राय में इस सरकार को रहना चाहिए. जाहिर किये गये राय के मुताबिक सत्तारूढ़ दल के विधायक एक सुर में पूर्व मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के साथ नजर आ रहे हैं, तो भाजपा के विधायक मांझी को ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रहे हैं.
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अररिया के जदयू विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि वे पार्टी के साथ हैं. पार्टी आलाकमान जो भी निर्णय लेगी वो सर्वमान्य होगा. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. उन्होंने ही पार्टी को सींचा है और पार्टी को आगे बढ़ाया है. इसलिए वे हर कीमत पर पार्टी व नीतीश कुमार के साथ हैं. जोकीहाट से जदयू के विधायक सरफराज आलम ने कहा कि वे नीतीश कुमार व पार्टी के साथ हैं.
पार्टी का जो भी निर्णय होगा शिरोधार्य है. उन्होंने कहा कि शनिवार को आयोजित पार्टी की बैठक में जो भी निर्णय लिया जायेगा वे इससे इतर नहीं होंगे. इधर भाजपा विधायकों ने हाल के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए बचते-बचाते हुए अपनी टिप्पणी दी. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रानीगंज के भाजपा विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कहा कि वैसे तो विपक्ष में हैं. पर पार्टी का जो भी निर्णय होगा वे करेंगे. उनकी राय में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए.
श्री मांझी के कार्यकाल में बिहार में सब कुछ अच्छा चल रहा है. ऋषिदेव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगता है कि अब उनके पास से सत्ता खिसक गयी है इसलिए वे मांझी के विरोध में सारे जदयू नेताओं को आगे कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाये जाने पर यह स्पष्ट हो जायेगा कि जदयू महादलितों की हितैषी नहीं है. नरपतगंज की भाजपा विधायक देवयंती देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए विनाश काले विपरीत बुद्धि वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. उनका मानना है कि उन्होंने महादलित को इसलिए मुख्यमंत्री बनाया था कि एक महादलित मुख्यमंत्री बनेगा तो उनका रबड़ स्टांप बना रहेगा. पर ऐसा नहीं हुआ. अब वे सत्ता के लिए खासे परेशान हैं.
विधायक ने कहा कि बिहार के हित में मांझी को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए. वैसे पार्टी का जो भी निर्देश होगा वे वैसा ही काम करेंगी. भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता राज्य के हित में नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य के हित में बनाया जाता है.
इसलिए केवल मुख्यमंत्री बनाये जाने के नाम पर राज्य में अस्थिरता नहीं फैलायी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह वर्ष राज्य के लिए चुनावी वर्ष है. ऐसे में थोड़े समय के लिए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को नहीं हटाया जाना चाहिए. वे पार्टी के साथ हैं. पार्टी आलाकमान जो भी निर्देश देगा वह उनके लिए मान्य होगा. फारबिसगंज के विधायक पद्म पराग राय वेणु ने बताया कि सरकार चलनी चाहिए. यदि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि नंद किशोर यादव भाजपा विधायक दल के नेता हैं और मंगल पांडेय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो भी निर्देश देंगे उनके साथ वे होंगे. बहरहाल राज्य में अगले 24 घंटे पर लोगों की नजर टिकी है. लोग अपने माननीय के निर्णय पर टकटकी लगाये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement