रानीगंज: क्षेत्र के पहुंसरा व हांसा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण मंगलवार को डीएम व एसडीओ ने किया. डीएम नरेंद्र कुमार सिंह व एसडीओ संजय कुमार ने संबंधित भवन के विभिन्न भागों का मुआयना किया. प्रत्येक कमरे के साथ ही शौचालय व छत की स्थिति का भी जायजा लिया.
भवन की सुंदरता व गुणवत्ता कायम रखने को लेकर डीएम ने कई निर्देश दिया. हालांकि भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण से मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी रही. बताया जाता है कि संबंधित स्थलों पर योजना पूर्ण होने की स्थिति में है, लेकिन अब तक कार्यस्थल पर योजना से संबंधित सूचना पट्ट अधिकृत एजेंसी ने नहीं लगाया है.