14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू

फोटो:14-प्रशिक्षण में उपस्थित डीपीओ व अन्य प्रतिनिधि, पलासीमध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में सोमवार को शुरू हुआ. प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव व बीइओ मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय […]

फोटो:14-प्रशिक्षण में उपस्थित डीपीओ व अन्य प्रतिनिधि, पलासीमध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय पलासी में सोमवार को शुरू हुआ. प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव व बीइओ मंसूर आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक, रसोइया, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव को मास्टर ट्रेनर जिला साधन सेवी सूरज आनंद ने प्रशिक्षण दिया. एमआइएस व आइवीआरएस, लेखा संधारण, पोषाहार पंजी संधारण, किचन शेड, साफ-सफाई, मेनू के अनुसार भोजन बनाने की विधि प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित प्रधानाध्यापक सहित रसोइया सहित विशिस के सचिव व अध्यक्ष को बतायी गयी. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता फिल्म दिखायी गयी. प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डीपीओ (एमडीएम) सुभाष कुमार गुप्ता, प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, बीइओ मंसूर आलम, प्रखंड साधन सेवी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, पंकज वर्मा, अरविंद कुमार मंडल, उमेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें