14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

145 लाभार्थियों का मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना का आवेदन जमा

अररिया: फारबिसगंज प्रखंड स्थित हल्दिया आदर्श गांव के मदरसा परिसर में बुधवार को महिला विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों से आवेदन प्रपत्र भरवाया गया. मौके पर लगभग 145 लाभार्थियों से आवेदन लिया गया. हालांकि मौके पर कुछ लाभार्थियों में निराशा भी थी कि पंचायत सेवक उनकी बच्ची का जन्म […]

अररिया: फारबिसगंज प्रखंड स्थित हल्दिया आदर्श गांव के मदरसा परिसर में बुधवार को महिला विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों से आवेदन प्रपत्र भरवाया गया.

मौके पर लगभग 145 लाभार्थियों से आवेदन लिया गया. हालांकि मौके पर कुछ लाभार्थियों में निराशा भी थी कि पंचायत सेवक उनकी बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं. इस अवसर पर डीपीओ (आइसीडीएस) डॉ केपी महतो, सीडीपीओ नमिता घोष, एलएस अभिलाषा कुमारी, पंचायत प्रतिनिधि सहित महिला विकास निगम के डीपीएम डॉ धर्मेंद्र, सहायिका, सेविका मौजूद थीं.

डीपीएम डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि यह विशेष शिविर था. उन्होंने बताया कि जिन का आवेदन नहीं भरा गया है उनके लिए पुन: शिविर लगाया जायेगा. निगम का उद्देश्य है कि सही हकदार को इस योजना का लाभ मिले. आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद ने हल्दिया गांव को गोद लिया है. इस गांव का कोई लाभार्थी इस योजना से वंचित न रह जाये इसके लिए निगम लगातार प्रयास करता रहेगी. मौके पर गांव में उत्सवी माहौल दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें