अररिया: भारत यात्रा फाउंडेशन ने बुधवार को महावीर नगर में शिविर आयोजित कर हस्ताक्षर अभियान चलाया. अररिया नगर स्थित महावीर नगर में मानस मेडिकल एजेंसी परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
हस्ताक्षर अभियान में डॉ नवल किशोर दास, संतोष कुमार वर्मा, शांति लाल जैन, धु्रव कमल, अरविंद जैन, संजीव जैन, आरएल जैन, अजय कुमार राय, सरोज कुमार झा, अवधेश झा, अंतेश कुमार, डगलश सिंह, अजीत कुमार, अजय कुमार, रमेश सिंह, हरिहर भगत, अशोक कुमार, कन्हैया कुमार, संजय यादव, शंभु कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.