सीता देवी उसकी सौतेली सास है. विवाद बढ़ने पर सास व ससुर रामानंद ततमा ने मिल कर पिंकी के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया. पड़ोसियों ने मायके वालों व पति को इसकी सूचना दी. उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज इसके बाद पूर्णिया लाया गया. पति के घर पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी घर से फरार हो गये थे. पति शंभु ततमा ने बताया कि सौतेली मां बराबर धमकी देती थी तुम्हारी पत्नी को मार दूंगी. उसने वह कर दिखायी. शंभु ततमा ने बताया कि पिता व सौतेली मां घर से फरार है. आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इस घटना को ले रानीगंज थाना में पूर्व से कांड अंकित है.
Advertisement
.. और जिंदगी की जंग हार गयी पिंकी
अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र व आरएस ओपी क्षेत्र में बांटा रुपैली गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां पिंकी को घरेलू विवाद में उसकी सास व ससुर ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया था. घटना के ठीक एक माह बाद पिंकी जिंदगी की जंग हार गयी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]
अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र व आरएस ओपी क्षेत्र में बांटा रुपैली गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां पिंकी को घरेलू विवाद में उसकी सास व ससुर ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया था. घटना के ठीक एक माह बाद पिंकी जिंदगी की जंग हार गयी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने की. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के पैकटोला फरोटा के रहने वाले श्रवण ततमा ने कई वर्ष पूर्व पिंकी की शादी रुपैली निवासी रामानंद ततमा के पुत्र शंभु ततमा से करायी थी. उसका खुशहाल परिवार था. पति शंभु ततमा अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपुर में रह कर एक ईंट भट्ठा में काम करता था. 12 दिसंबर 14 को उपला तोड़ने को लेकर सास सीता देवी से पिंकी का विवाद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement