मामले में मृतका की सास पार्वती देवी को कुर्साकांटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पति सहित अन्य आरोपी फरार हैं. हत्या के मामले को ले मृतका मुन्नी देवी उर्फ बुगनी देवी के पिता ने कुर्साकांटा थाना में मृतका के पति प्रमोद मंडल सहित पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि हत्या को आत्महत्या बनाने के लिए मृतका के मुंह में जबरन जहर डाला गया.
Advertisement
विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या
कुर्साकांटा: कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खेसरैल वार्ड संख्या छह में शनिवार की रात ससुराल वालों ने दहेज को लेकर विवाहिता की पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, पुअनि मैनेजर राय ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया […]
कुर्साकांटा: कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खेसरैल वार्ड संख्या छह में शनिवार की रात ससुराल वालों ने दहेज को लेकर विवाहिता की पीट पीट कर हत्या कर दी. हत्या की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, पुअनि मैनेजर राय ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवा दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंठ टोला वार्ड संख्या तीन निवासी सदानंद मंडल की 25 वर्षीय पुत्री मुन्नी उर्फ बुगनी की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व खेसरैल निवासी स्व नत्थु लाल मंडल के पुत्र प्रमोद मंडल से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में 75 हजार रुपये व भैंस देने की मांग की जा रही थी. नहीं दिये जाने पर मुन्नी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. पर इसका हल नहीं निकल पाया. इधर मृतका के परिजनों ने बताया कि उसकी पुत्री का जेवर भी कुछ दिन पूर्व ससुराल में चोरी हो गया था. इस मामले में चोरी का आरोप मुन्नी ने अपनी ननद रेखा देवी उर्फ बुग्गी देवी पर लगाया था. इससे भी ससुराल वाले मुन्नी से नाराज थे. घटना के बाद से ही मुन्नी की एक वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी भी गायब है. परिजनों का आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा ही उसकी पुत्री को गायब कर दिया गया है. इधर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि इस मामले में मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तार का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement