जोगबनी : भारत नेपाल सीमा पर चौकसी कर रहे एसएसबी जवान की तत्परता से एक नेपाली किशोर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया. एसएसबी जवान ने अपहरण में प्रयुक्त वाहन को जब्त करने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया है. जिसे जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं अपहृत स्कूली छात्र को नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार सप्तरी जिला स्थित राज विराज निवासी व व्यवसायी धर्मेद्र साह का 15 वर्षीय पुत्र विष्णु साह विराटनगर स्थित छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता था. मंगलवार की सुबह जब वह हॉस्टल से ऑर्पिड सेकेंड्री स्कूल के लिए निकला तो तीन लोगों ने उसे जबरन एक नीले रंग के मारुती वेन का व च 5243 में बैठा लिया. इसके बाद अपहर्ता नेपाल के बुधनगर होते हुए जोगबनी आ कर कुर्साकांटा होकर निकलना चाह रहा था.
इसी बीच नीरपुर एसएसबी कैंप के पास मारुती वेन कीचड़ में फंस गयी. एसएसबी को देख छात्र ने सहायता के लिए हाथ हिलाया. एसएसबी जवान जब वाहन की ओर जाने लगे तो अपहर्ता उन्हें देख भाग गये. इसके बाद वाहन चालक व छात्र को एसएसबी ने अपने कब्जे में ले कर जोगबनी थाना को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे जोगबनी थाना के जेएसआइ प्रशांत भारद्वाज ने अपहृत छात्र, हिरासत में लिये गये चालक व मारुती वैन को थाना लाया.
इस संबंध में नेपाल के विराट नगर जिला प्रहरी कार्यालय के एसआइ फिरोज चौधरी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद लैंड लाइन से सूचना मिली कि नीले रंग की मारुती में एक छात्र का अपहरण हुआ है. सूचना पर नेपाल पुलिस ने सभी नाका को अलर्ट कर दिया था. इसी कारण अपहर्ता इस छोटे रास्ते का प्रयोग कर भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसना चाहते थे. हिरासत में लिये गये चालक से पूछताछ की जा रही है. उससे मिली जानकारी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.