* शव की नहीं हो पायी शिनाख्त
अररिया : अररिया–फारबिसगंज एनएच 57 पर मंगलवार को एक साइकिल सवार युवक को तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सिमराहा थानाध्यक्ष देवराज ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएचआइ के एंबुलेंस से भिजवाया गया है. जबकि घटना को अंजाम देने वाला ट्रक संख्या एनएल 02-4348 का चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है. मौके पर से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल मानिकपुर बरदाहा चौक पर कुछ देर के लिए यातायात अवरुद्ध किये जाने की जानकारी भी मिली.