अररिया: सरकार की अपमानजनक भाषा, दमनकारी नीति व शोषण के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने न्याय मार्च निकाला है. प्रदेश संयोजक शिवेंद्र कुमार पाठक व सह संयोजक रवि रंजन ओझा वेतन यात्रा के कारवां के साथ शनिवार को उच्च विद्यालय अररिया पहुंचे. मौके पर उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों की सभा को संबोधित करते हुए श्री पाठक व ओझा ने कहा कि समय आ गया है कि अब हम एकजुट होकर सरकार पर दबाव डालंे.
इस उद्देश्य से 22 फरवरी को पटना में आयोजित नियोजित व वित्तरहित शिक्षक अधिकार रक्षा व सम्मान सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया. नेता द्वय ने कहा कि 2015 हमारे लिए वेतनमान वर्ष है. सभा की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा ने की.
उन्होंने सरकार व पदाधिकारियों से शिक्षकों के साथ दोयम व्यवहार करना बंद करने की बात कही. युगेश झा, विजय कुमार निराला, शेखर मिश्रा, मिथिलेश झा, पुष्पांजलि कुमारी, इंदू भूषण सिंह, कुंदन ठाकुर, संतोष कुमार, सबीबा, जीवछी देवी, प्रति कुमारी, बीबी अजराना खातून, ज्योति भारती, रानी कुमारी, नासरीन खातून, शबनम कुमारी, चित्रलेखा कुमारी, कंचन कुमारी, नौशाद आलम आदि ने भी शिक्षकों को संबोधित किया.