अररिया : कला संस्कृति व युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में विद्यालय खेलकूद 2014-15 के आलोक में राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय खेलकूद एथलेटिक्स अंतर्गत ऊंची कूद के लिए अररिया जिले के पलासी प्रखंड के उच्च विद्यालय उरलाहा के सुमन कुमार सौरभ चयन हुआ है.
चयनित सौरभ 11 जनवरी से 17 जनवरी तक पटना स्थित पाटलीपुत्र स्टेडियम में प्रशिक्षण के उपरांत 19 से 27 जनवरी तक होने वाले राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने खेलगांव रांची के लिए रवाना होगा. इसकी जानकारी जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद संयोजक मो नौशाद आलम ने दी. जानकारी अनुसार अक्तूबर 14 को मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सुमन कुमार सौरभ बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने छात्र सौरभ को आशीर्वाद देते हुए राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अररिया का नाम रोशन करने को कहा.