10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएफ रेलवे के जीएम को सौंपा ज्ञापन

फोटो:18-ज्ञापन सौंपते सोसाइटी के सचिव प्रतिनिधि, जोगबनीपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक रंजीत सिंह विरधी के मंगलवार को जोगबनी पहुंचने पर नप की मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज, उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद व स्नेहा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनवर राज ने महाप्रबंधक को नगर पंचायत अंतर्गत जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. […]

फोटो:18-ज्ञापन सौंपते सोसाइटी के सचिव प्रतिनिधि, जोगबनीपूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक रंजीत सिंह विरधी के मंगलवार को जोगबनी पहुंचने पर नप की मुख्य पार्षद तरन्नुम नाज, उप मुख्य पार्षद नरेश प्रसाद व स्नेहा वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अनवर राज ने महाप्रबंधक को नगर पंचायत अंतर्गत जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में रेलवे ट्रैक से पश्चिम स्थित कई वार्डों के घनी आबादी की सुविधा के लिए ओवर ब्रिज की मांग की गयी. वहीं उच्च विद्यालय जोगबनी दुर्गा मंदिर, मसजिद जाने के लिए रेलवे ट्रैक से सटे पहुंच पथ की मांग की गयी. रेलवे के जमीन से विस्थापित लोगों को पीडब्ल्यूडी सड़क से सटे रेलवे की जमीन को नगर पंचायत को देने की मांग की गयी, ताकि विस्थापितों को दुकान मुहैया करा कर उनकी रोजी-रोटी की व्यवस्था की जा सके. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फिरोज खान, शिक्षक श्याम कुमार साह, मुकेश कुमार, सदानंद साह, जगदीश साह, पृथ्वी चंद्र साह, जय नारायण साह, महेश साह, राजकुमार, मिश्री चंद्र साह, अनिल कुमार, राजेश पूर्वे, शमशाद, जदयू नेता राम अवतार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें