10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर हुई 16 लाख 25 हजार

अररिया: जिल में चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की संख्या में करीब 45 हजार का इजाफा हुआ है़ यह संख्या पूर्व के 15 लाख 79 हजार 317 से बढ़ कर 16 लाख 24 हजार 341 हो गयी है़ . यानी औसत वृद्घि 02़ 85 प्रतिशत है़ मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के […]

अररिया: जिल में चल रहे संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की संख्या में करीब 45 हजार का इजाफा हुआ है़ यह संख्या पूर्व के 15 लाख 79 हजार 317 से बढ़ कर 16 लाख 24 हजार 341 हो गयी है़ .

यानी औसत वृद्घि 02़ 85 प्रतिशत है़ मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जोड़ने के लिए लगभग 70 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि नाम हटाने के लिए 22 हजार से अधिक प्रपत्र आये थ़े जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक नाम जोड़ने के लिए प्राप्त प्रपत्रों की संख्या 70 हजार 164 थी़ इसमें से तीन हजार 419 आवेदन अस्वीकृत करते हुए कुल 66 हजार 745 नाम जोड़े गये हैं. इसी प्रकार नाम हटाने के लिए कुल 22 हजार 141 प्रपत्र सात भरे गये थ़े.

इनमें से 21 हजार 721 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए नाम हटाने की कार्रवाई हुई, जबकि 420 आवेदन अस्वीकृत किया गये, उपलबध आंकड़ों के मुताबिक सिकटी विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक 12 हजार 839 नाम जोड़े गये हैं, जबकि रानीगंज विधान सभा में सबसे कम 10 हजार 273 मतदाताओं के नाम जुटे हैं़ सबसे अधिक चार हजार 557 मतदाताओं के नाम फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र से हटे हैं़ फिलहाल की स्थिति यह है कि जिले में जहां कुल 66 हजार 745 मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं़ वहीं कुल 21 हजार 721 मतदाताओं के नाम हटाये भी गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें