10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक उत्सव आयोजित कर पोशाक राशि का वितरण

सिकटी: प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरदाहा व प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को सामाजिक उत्सव का आयोजन कर छात्रों के बीच पोशाक व साइकिल की राशि वितरित की गयी. भिड़भिड़ी के मुखिया अरविंद मंडल, प्रखंड भाजपा महामंत्री अजय कुमार मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि देवी प्रसाद मंडल की उपस्थिति में […]

सिकटी: प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरदाहा व प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को सामाजिक उत्सव का आयोजन कर छात्रों के बीच पोशाक व साइकिल की राशि वितरित की गयी. भिड़भिड़ी के मुखिया अरविंद मंडल, प्रखंड भाजपा महामंत्री अजय कुमार मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि देवी प्रसाद मंडल की उपस्थिति में राशि वितरण किया गया.

प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरदाहा में 582 छात्र-छात्राओं के बीच 14 लाख 55 हजार साइकिल व 303 छात्रा के बीच तीन लाख 30 हजार पोशाक राशि सहित कुल 17 लाख 58 हजार की राशि वितरण किया जाना है. वहीं प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 421 छात्राओं के बीच 12 लाख पांच हजार रुपये साइकिल राशि व 995 छात्राओं के बीच नौ लाख 95 हजार कुल 22 लाख की राशि वितरित की जायेगी.

प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय बरदाहा व प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रधान क्रमश: घनश्याम मंडल व दिनेश नाथ झा ने बताया कि शाखा प्रबंधक एसबीआइ भिड़भिड़ी ने एक साथ इतनी राशि उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी. किस्तों में राशि भुगतान करने के कारण कक्षा वार व सेक्शन के हिसाब से छात्रों को पोशाक व साइकिल की राशि एक सप्ताह के अंदर वितरण कर यह कार्य संपन्न करा लिया जायेगा. वितरण समारोह में प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के शिक्षक मो आदिल सरवर, अजय कुमार, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, पवन कुमार, प्रधान लिपिक राज कुमार विश्वास, अरुण देव यादव, व उच्च विद्यालय बरदाहा से शिक्षक विनोदा नंद झा, नदीम सिद्दीकी, इसार अहमद, सुभाष मिश्रा, जुबैर अंसारी, प्रीति कुमार, बलराम गोस्वामी सहित छात्र व छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें