युवती के अपहरण का मामला दर्ज

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के उत्तर रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात से एक युवती का अपहरण कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत युवती खुशबू परवीन (काल्पनिक नाम) के भाई मेहताब आलम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर भादवि की धारा 363 व 366 ए के तहत कांड संख्या […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2013 1:30 PM

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के उत्तर रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात से एक युवती का अपहरण कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत युवती खुशबू परवीन (काल्पनिक नाम) के भाई मेहताब आलम ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर भादवि की धारा 363 व 366 ए के तहत कांड संख्या 135/13 दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि युवती विगत 17 अप्रैल को सो रही थी, जब दूसरे दिन देखा गया तो युवती कमरे में नहीं थी. युवती को खोजने के क्रम में उसका मोबाइल मिला, जिसमें अंतिम कॉल मोबाइल संख्या 7277351373 से आया था पता करने पर ज्ञात हुआ कि यह मोबाइल नंबर रामपुर पंचायत उत्तर के वार्ड संख्या आठ के रामचंद्र यादव के पुत्र सुनील कुमार की है.

प्राथमिकी में कहा गया है कि जब रामचंद्र के घर खोजने गया तो उसने तथा सुनील के भाई ने कहा कि थाना में केस मत करना कल लड़की पहुंच जायेगी. परंतु लड़की नहीं मिली. उन्होंने युवती के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है.

* 17 अप्रैल को हुआ था घर से अपहरण
* भाई ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version