जोकीहाट : अररिया-बहादुरगंज पथ पर रानी चौक के समीप तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बारह वर्षीय बालक को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही बालक की मौत हो गयी. मृतक मो साएक रानी निवासी मो वाहिद का पुत्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सायक अपने जीजा यतीम पिता कुर्बान ग्राम बुद्धि काशी बाड़ी के साथ साइकिल से जोकीहाट आ रहा था. इसी दौरान रानी चौक से आगे एक गड्ढा के पास ट्रक ने साइकिल में पीछे से ठोकर मार दी.
वह असंतुलित होकर सड़क पर ही गिर गया और ट्रक चालक उसे रौंदते हुए फरार हो गया. हालांकि लोगों ने ट्रक नंबर डब्लू बी 73 ए 4917 को हड़वा चौक के समीप पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर जोकीहाट थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. इधर यतीम का इलाज जोकीहाट रेफरल अस्पताल में चल रहा है. साएक की मां के बयान पर ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.