प्रतिनिधि, अररिया पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार कमी हो रही है. इसको लेकर वाहन भाड़ा में कभी लाने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया. इसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आठ बार कमी हुई है.
उन्होंने लिखा है कि चार वर्षों में वाहनों के भाड़े में अप्रत्याशित वृद्धि की गयी थी, जिसका प्रभाव व्यवसायियों पर पड़ा. इसके चलते महंगाई बढ़ी. अब जबकि पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में कमी आयी है. ऐसे में वाहनों के भाड़ा को नियंत्रित करना आवश्यक है. उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस दिशा में ठोस पहल की जाय.