प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेंट चौक पर व्यवसायी की बैठक में पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एएसपी राजीव रंजन की मध्यस्थता के बाद गुरुवार को होने वाला चक्का जाम स्थगित कर दिया गया. ज्ञात हो कि रविवार की देर रात मुख्य बाजार स्थित सात व्यवसायियों के प्रतिष्ठान में चोरों ने सटर तोड़ कर चोरी की थी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष प्रदीप पासवान के तबादले व चोरों को चिह्नित कर जल्द कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. व्यवसायियों द्वारा गुरुवार को बाजार बंद करने की योजना बनायी गयी थी. व्यवसायियों की मांग के मद्देनजर एसपी ने कुर्साकांटा थानाध्यक्ष का तबादला कर नये थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद की पदस्थापना कर दी. एएसपी राजीव रंजन बैठक में भाग लेने पहुंचे व व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में अपराधियों को बेनकाब कर चोरी कांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुर्साकांटा की घटना से सीख लेते हुए पूरे जिले में सभी थाना द्वारा नाकाबंदी अभियान चलाया जा रहा है. इसका परिणाम भी सामने आ रहा है. सांसद व एएसपी के आश्वासन के बाद बाजार बंद स्थगित कर दिया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, पूर्व मुखिया मुश्ताक अलि, प्रणव गुप्ता, मो सलाउद्दीन, अशोक साह, मितुल साह, अभय दुग्गड़, मुरली गुप्ता, मो शमसुल, प्रमोद मंडल, मो साहा, योगी साह, मो कमाल, मो जाबर सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
व्यवसायियों ने स्थगित किया चक्का जाम
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेंट चौक पर व्यवसायी की बैठक में पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व एएसपी राजीव रंजन की मध्यस्थता के बाद गुरुवार को होने वाला चक्का जाम स्थगित कर दिया गया. ज्ञात हो कि रविवार की देर रात मुख्य बाजार स्थित सात व्यवसायियों के प्रतिष्ठान में चोरों ने सटर तोड़ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement