जोगबनी : एसपी अंकल मुझे बचाओ! जोगबनी को नशा मुक्त बनाओ के नारों के साथ गुरुवार को अभाविप ने परिषद अध्यक्ष सत्यदेव विश्वास के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के साथ नगर भ्रमण किया. नगर भ्रमण कर रहे स्कूली बच्चों के हाथों में थानाध्यक्ष को हटाने से जुड़ा स्लोगन लिखा बैनर था. वहीं एसपी से जोगबनी को नशा मुक्त कराने के साथ स्कूली बच्चों को बचाने की मांग भी थी.
मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन तिवारी ने बताया कि अक्तूबर से नशा मुक्ति आंदोलन के तहत प्रबुद्ध जनों, नगर वासियों व परिषद द्वारा जोगबनी में नशीली दवा की बिक्री पर प्रशासन द्वारा रोक लगाने की मांग की जा रही है. परिषद ने धरना व प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है.
पर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. परिषद के सदस्यों का निर्णय है कि जब तक जोगबनी नशा मुक्त नहीं होगा, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जायेगा. मौके पर अभाविप के नगर मंत्री संतोष यादव, सह मंत्री राम कुमार, आशिष राम, गणेश सिंह, मुन्ना कुमार, अविनाश झा, अमित भगत, भोला साह, सूरज प्रकाश, बैजू कुमार, सिद्धार्थ पासवान, दिवाकर भगत, मुन्ना राम सहित सैकड़ों स्कूली बच्चे मौजूद थे.