प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में मंगलवार को डुमरिया के 669 व सौरगांव पंचायत के 854 लाभुकों के बीच 18 लाख 51 हजार सात सौ रुपये का वितरण हुआ. सोमवार को आयोजित शिविर में लैलोखर के 619 लाभुकों के बीच छह लाख 89 हजार 400 रुपये व सिकटिया पंचायत के 777 लाभुकों के बीच नौ लाख 61 हजार पांच सौ रुपये का वितरण होना था, पर लैलोखर पंचायत के 432 लाभुकों के बीच चार लाख 99 हजार दो सौ रुपये व सिकटिया पंचायत के 482 लाभुकों के बीच पांच लाख 99 हजार पांच सौ रुपये का वितरण हो पाया. बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बताया कि बचे लाभुकों को शिविर के अंतिम दिन 25 नवंबर को राशि दी जायेगी. उन्होंने बताया कि लाभुकों का पीपीओ अपने पास रख कर बिचौलिया गिरी करने की शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी.पंसस की बैठक 21 को प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड के सभा भवन में 21 नवंबर को पंचायत समिति की बैठक होगी. उक्त आशय की जानकारी बीडीओ अंतिमा कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रखंड धनजीत सिंह करेंगे. बैठक में मनरेगा शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, इंदिरा आवास, कृषि आपूर्ति कल्याण, सीमा क्षेत्र विकास आदि योजना पर चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को सूचना भेजे जाने की बात कही, साथ ही पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि की उपस्थित को अनिवार्य बताया.
BREAKING NEWS
बिचौलियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय में आयोजित शिविर में मंगलवार को डुमरिया के 669 व सौरगांव पंचायत के 854 लाभुकों के बीच 18 लाख 51 हजार सात सौ रुपये का वितरण हुआ. सोमवार को आयोजित शिविर में लैलोखर के 619 लाभुकों के बीच छह लाख 89 हजार 400 रुपये व सिकटिया पंचायत के 777 लाभुकों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement