—-फोटो:19- दंड प्रणाम यात्रा करते साधक नानू बाबा ताराबाड़ी. काली मंदिर के साधक नानू बाबा द्वारा जारी महा दंड प्रणाम यात्रा रथ छठे दिन गुरुवार की रात्रि ताराबाड़ी स्थित शिव मंदिर पहुंचा, जहां उनके रथ का भव्य स्वागत किया गया. रात्रि में भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पहले यह रथ पटेगना के बरगद नाथ से शुरू होकर भूतनाथ मंदिर पटेगना, पलासी काली मंदिर व चंडी स्थान होते हुए तेगछिया दुर्गा मंदिर के बाद ताराबाड़ी पहुंचा. इस यात्रा के साथ चल रहे भजन मंडली में शामिल रमेश गोस्वामी व अन्य कलाकारों ने अपने भजन कार्यक्रम से श्रद्धालुओं को झूमाते रहे. मौके पर स्वागत करने वालों में कन्हैया गुप्ता, अशोक गुप्ता, कन्हैया झा, मुखिया नारायण मंडल,शुत्रुघ्न गुप्ता, विनोद मिश्रा, जीवछ मंडल, प्रद्युम्न सिंह, अर्जुन सिंह आदि शामिल थे. बालक की मौत प्रतिनिधि,ताराबाड़ीगत एक नवंबर को दीपक से जलने के कारण घायल पटेगना निवासी सुभाष चंद्र मिश्रा का 13 वर्षीय पुत्र सौरभ आनंद की मौत इलाज के दौरान पटना स्थित एक अस्पताल में हो गयी. जानकारी के अनुसार वह दीपक जलाने के क्रम में वह बुरी तरह झुलस गया था. स्थानीय चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया था. लेकिन अंतत: उसकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
फाईल 13,अररिया की खबरें. का डाटा
—-फोटो:19- दंड प्रणाम यात्रा करते साधक नानू बाबा ताराबाड़ी. काली मंदिर के साधक नानू बाबा द्वारा जारी महा दंड प्रणाम यात्रा रथ छठे दिन गुरुवार की रात्रि ताराबाड़ी स्थित शिव मंदिर पहुंचा, जहां उनके रथ का भव्य स्वागत किया गया. रात्रि में भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके पहले यह रथ पटेगना के बरगद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement