रानीगंज : उत्पाद अधीक्षक प्रेम प्रकाश के निर्देश पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने रविवार को रानीगंज हाट परिसर में छापेमारी कर लगभग 20 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इसमें दो लोग शराब पीते हुए रंगे हाथ धराये. जबकि तीसरा अवैध रूप से महुआ शराब बेचने में लिप्त पाया गया. उत्पाद निरीक्षक फैयाज आलम के नेतृत्व में छापेमारी दल जैसे ही हाट परिसर पहुंचा, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. इस बीच मौके पर तीन लोग महुआ शराब के साथ उत्पाद अधिकारियों के हत्थे चढ़ गये.
हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल रहने के बावजूद भी अनेक महुआ शराब विक्रेता व शराब पीने वाले भागने में सफल रहे. मौके पर अवर उत्पाद निरीक्षक बालेश्वर पासवान ने कहा कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रूप लाल मुमरू को अवैध रूप से महुआ शराब बेचते हुए तथा किरण ऋषिदेव व परमेश्वरी ऋषिदेव को महुआ शराब पीते हुए पकड़ा गया है.
तलाशी के दौरान लगभग 20 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है. उत्पाद अधिकारी तीनों को अपने साथ ले गये. छापामारी दल में अवर उत्पाद निरीक्षक रामेश्वर टुडू व पुलिस जवान शामिल थे.