* मंगलवार से सड़कों के किनारे से हटाया जा रहा है अतिक्रमण
अररिया : जिला प्रशासन के सहयोग से नप द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा. नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस बल जेसीबी मशीन व अन्य लाव लश्कर के साथ सड़कों के कि नारे लगी दुकानों को हटाने में लगा रहा.
अभियान की शुरुआत काली मंदिर चौक से हुई, जो शहर के मुख्य चौराहा चांदनी चौक, समाहरणालय परिसर व बस स्टैंड जाने वाली मुख्य सड़क पर जाकर रुका. प्रशासन के इस अभियान की वजह से दिन भर शहर में अफरा -तफरी का माहौल रहा. सड़क के किनारे दुकान चलाने वालों में अपनी दुकान जल्द हटाने की बेचैनी दिखी. अभियान की वजह से जगह-जगह आम लोगों की भीड़ एकत्रित हो जाने की वजह यातायात भी प्रभावित होता रहा.
हालांकि प्रशासन के इस अभियान के प्रति लोगों में असंतोष था, लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन व सुरक्षा इंतजाम को जरूरी जान कर वे चुप थे. अभियान के दौरान पीड़ित दुकानदारों व उनके परिजनों ने कुछ जगहों पर विरोध भी किया.
इसी दौरान अररिया रानीगंज रोड में कोशी कॉलोनी के सामने अतिक्रमण हटा रही नप की जेसीबी को आक्रोशित दुकानदारों ने फूंक डाला. प्रशासन की इस कार्रवाई के बारे में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान उच्चधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है.
लगातार चेतावनी दिये जाने के बाद भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किये जाने की वजह से प्रशासन को अपने स्तर से कार्रवाई करनी पड़ रही है. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के इस अभियान में सीओ तैयब आलम शाहीदी व नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे.