* सेवा यात्रा के मद्देनजर सड़कों को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
अररिया : जिला प्रशासन के आदेश पर मंगलवार को शहर के काली मंदिर चौक, चांदनी चौक से वर्मा सेल तक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इससे सड़क किनारे दुकान चला रहे फुटकर दुकानदार में दिन भर बेचैनी दिखी.
अभियान के दौरान अंचल पदाधिकारी अररिया, कार्यपालक पदाधिकारी नप अररिया व नगर थानाध्यक्ष के साथ दर्जनों पुलिस जवान इन चौक व चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात थे. सड़क किनारे लगी गुमटियों, कपड़ा व चाय नाश्ते की दुकानों को हटाया गया. हालांकि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थायी दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रस्तावित सेवा यात्रा के मद्देनजर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने के दौरान चांदनी चौक के समीप एक दुकान को हटाने के क्रम में लगी चोट से दुकान मालिक मो अख्तर घायल हो गये. नेताजी सुभाष स्टेडियम के करीब एक भूजावाले की दुकान को बुलडोजर से तोड़ दिये जाने पर आसपास के दुकानदारों ने दुख जताया.
शहरवासियों का कहना था कि इस समस्या के स्थायी निदान के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए. वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि नप क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण है उसे हटाने के बाद ही अभियान की समाप्ति होगी.
काली मंदिर चौक, चांदनी चौक से वर्मा सेल तक सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया
नप क्षेत्र से पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने तक जारी रहेगा अभियान
* दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन
अररिया : जिला प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य चौक-चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के विरोध में पीड़ित दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में पीड़ित दुकानदार उनके परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने वाली मुख्य सड़क पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया व सरकार विरोधी नारे लगाये.
विरोध जाहिर कर रहे दुकानदारों ने प्रशासन के इस कार्रवाई को गरीब विरोधी करार दिया. मोके पर मो मेहताब, कुर्बान, सिकं दर, अबु तालीब, नौशाद आलम, रिता देवी, सरफराज आलम, सुलेमान, हासिमी व अन्य पीड़ित दुकानदार मौजूद थे.