फारबिसगंज : मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को किया सम्मानित

फारबिसगंज : मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फारबिसगंज के तीन छात्र छात्राओं को राज्य स्तर पर अवार्ड फॉर एकेडमिक एक्सिलेन्ट सम्मान से सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वाले ये तीनो छात्र छात्राएं क्रमशः आदिल रजा पिता मो जहाँगीर,दानिश पिता मो अजीमुद्दीन,व राफिया अनम पिता राशीद अख्तर शामिल है जो एक स्थानीय निजी शिक्षणा संस्थान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2018 6:01 AM

फारबिसगंज : मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले फारबिसगंज के तीन छात्र छात्राओं को राज्य स्तर पर अवार्ड फॉर एकेडमिक एक्सिलेन्ट सम्मान से सम्मानित किया गया.सम्मानित होने वाले ये तीनो छात्र छात्राएं क्रमशः आदिल रजा पिता मो जहाँगीर,दानिश पिता मो अजीमुद्दीन,व राफिया अनम पिता राशीद अख्तर शामिल है जो एक स्थानीय निजी शिक्षणा संस्थान में अध्ययनरत थे.

जानकारी अनुसार ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नयी दिल्ली के द्वारा इन बच्चो को मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया है. छात्रों को यह सम्मान पटना के एएन सिन्हा कॉलेज सभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया. कार्यक्रम में मुम्बई के कैरियर कॉनसेलरों ने बच्चों को अपने रूचि के विषय से आगे की पढ़ाई करने की सलाह दी. बच्चों की इस सफलता पर शिक्षक मेराज अंसारी, शाहिद आलम, अभिषेक कुमार, मो साकिब, आनंद कुमार, ज्योतिष कर्ण सहित अन्य ने बधाई व शुभकामना दी है.

Next Article

Exit mobile version