पलासीः क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय कनखुदिया में मंगलवार को कक्षा चार का एक छात्र मध्याह्न् भोजन की गरम सब्जी से जल गया. गंभीर रूप से घायल छात्र सूरज कुमार साह को परिजन व स्थानीय लोगों ने पीएचसी पलासी लाया. जहां छात्र का इलाज जारी है.
वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण व बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया. इस दौरान सभी शिक्षक व कर्मियों को विद्यालय के अंदर बंद कर दिया गया. मौके पर आक्रोशितों ने बताया कि संबंधित छात्र ने रसोइया शांति देवी से खाना की मांग की, तो रसोइया ने गुस्से में आ कर छात्र को गरम सब्जी में धकेल दिया. इससे छात्र घायल हो गया.
वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि छात्र स्वयं सब्जी की बाल्टी में गिर कर घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे स्थानीय मुखिया रामप्रसाद चौधरी ने ग्रामीणों के समझा कर विद्यालय में बंद शिक्षक व कर्मियों को मुक्त करवाया. वहीं प्रधानाध्यापिका लक्ष्मेश्वरी देवी ने कहा कि छात्र फिसल कर गरम सब्जी के बाल्टी पर गिर गया था. इससे जख्मी हो गया. उन्होंने रसोइया पर लगाये गये आरोप को गलत बताया.