अररियाः जिले में सरकार द्वारा अधिकृत विभिन्न क्रय एजेंसियों के माध्यम से खरीदे गये धान की मिलिंग के लिये जिला एसएफसी कार्यालय ने छह राइस मिलों से जो करार किया है, उसमें निर्धारित नियमों की धज्जियां उड़ायी गयी हैं़ करार को लेकर निर्धारित प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी़ नियमों का उल्लंघन एसएफसी के जिला प्रबंधक ने किया है़ ये मामला सदर एसडीओ के द्वारा जांच के क्रम में सामने आया है़ जांच का निर्देश जिला पदाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने दिया था़.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राइस मिलों से करार का निर्णय जिला स्तरीय कमेटी में लिया जाता है़ साथ ही अधिकृत अधिकारी मिलों का भौतिक सत्यापन करते हैं़ इसके बाद डीएम की स्वीकृति लेकर ही मिलों के साथ करार का नियम है़, पर इस बार एसएफसी ने जिन छह मिलों के साथ करार की पहल की उसमें निर्धारित प्रक्रिया की अनदेखी की गयी़ यहां तक करार की प्रक्रिया पूरी करने के बाद घटनोत्तर स्वीकृति के लिये एसएफसी के जिला प्रबंधक ने डीएम के पास संचिका भेजी़.
जिले से बाहर की हैं चार मिलें
जिला एसएफसी कार्यालय ने जिन छह राइस मिलों के करार की संचिका डीएम को भेजी है, उनमें से चार मिलें जिले से बाहर की हैं, जबकि बाहरी मिलों से करार एसएफसी के एमडी, पटना से स्वीकृति के बाद ही किये जाने का सरकारी निर्देश है, पर जिला प्रबंधक ने अपने विभाग के एमडी से भी स्वीकृति नहीं ली थी़ बताया जाता है कि प्रक्रिया के उल्लंघन के अंदेशा के मद्देनजर ही डीएम ने एसडीओ संजय कुमार को मामले की जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था़.