फारबिसगंजः प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या छह में आम व कदम का पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसको लेकर पीड़ित साईना खातून पति मो मुन्ना के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 200/14 दर्ज किया गया है. इसमें मो शाहिद, मसरूर, सोनू, तनवीर, सितारा बेगम, मैहसर, जमीला सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि घर के पीछे लगे कदम, आम के पेड़ को आरोपी जबरन काट रहे थे. मना करने पर मारपीट कर घायल करते हुए जेवर-जेवरात छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को गलत बताया.